,गया।: पूर्व मुख्यमंत्री, हम पार्टी के संरक्षक सह गया अजा लोकसभा सीट से जीतनराम मांझी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने दिए शपथ पत्र में जीतनराम मांझी के पास 49 हजार रुपए नगदी और 13 लाख 50 हजार का पुश्तैनी घर समेत कुल 25 लाख रुपये की संपत्ति है।
पत्नी के पास भी अच्छी खासी संपत्ति (Jitan Ram Manjhi Wife)
जीतन राम मांझी की पत्नी शांति देवी के पास कुल संपत्ति साढ़े पांच लाख रुपये में साढ़े चार लाख रुपये के ज्वेलरी शामिल है।
जीतन राम मांझी पर 6 मामले दर्ज
जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर गया जिले के विभिन्न थाने में छह कांडों में आरोपित हैं। इसमें कोतवाली थाना में तीन, बुनियादगंज, बेलागंज, इ्रमामगंज में एक-एक मामला दर्ज है। जो फिलहाल गया कोर्ट में चल रहा है।
इन गाड़ियों के शौकीन हैं जीतन राम मांझी
मांझी के संपत्ति के दिए गए हलफनामें में एंबेसडर कार 50,000 रुपये, स्कार्पियो 4,00,000 रुपये है। वे गाय के शौकीन हैं, पुश्तैनी घर पर दो गाय हैं। एक डीडीबीएल गन भी उनके पास है। दो एसी भी है। पत्नी के पास कैश 45,000 रुपये, ज्वैलरी 4,54,500 रुपये, बैंक में डिपाजिट 38,810.78 रुपये है।