Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली

किसानोंको लेकर संसद ठप


सरकारने कहा-किसान संघटनों के साथ बातचीत के दरवाजे खुले हैं

नयी दिल्ली (आससे)। किसानों के मुद्दे पर आज संसदमें  जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षके भारी शोरगुल और हंगामेंके चलते संसदके दोनों सदनोंका कामकाज ठप हो गया। लोकसभामें हंगामे के बीच सरकार ने कहा कि वह कृषि कानूनों पर किसान संगठनों के साथ बातचीत करने के लिये अभी भी तैयार है। कंग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने इस दौरान सदन में नारेबाजी करते हुए प्रश्नकाल भी नहीं चलते दिया। अध्यक्ष इस दौरान कहते रहे कि आप सभी शांत रहे, सबको अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जायेगा। हंगामा उस समय हुआ जब लोकसभा में नित्यानंद राय बोल रहे थे। 5 बजे के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सदन का समय बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी किसान संगठनों के साथ बातचीत के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में अथक परिश्रम से संसद का संचालन किया जा रहा है। गांव और किसान के विकास के लिए कानून बनाना है, अन्य काम होने हैं। लोकसभा में विपक्षी दल कृषि कानूनों को वापस लेने का नारा लगाते रहे जिसके बाद 7 बजे तक के लिए लोकसभा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया। अध्यक्ष ने विपक्ष से इस दौरान शांत रहने का अनुरोध किया, लेकिन सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण बाधित रही। आखिरकार सदन की कार्यवाही को शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 5 बजे के बाद लोकसभा एक बार फिर से शुरू हुई।