राष्ट्रीय

किसानों – सरकार के बीच गतिरोध पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित


नयी दिल्ली (आससे)। उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध पर चिंता जताई है। न्यायालय ने कहा है कि 11 जनवरी को इस मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई की जायेगी। कृषि कानूनों को संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली वकीलों की जनहित याचिका पर आज प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। पीठ ने कहा कि कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी। इस दौरान अदालत ने कहा कि स्थिति में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ है।