Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘किसान आंदोलन के कारण बंद टीकरी बार्डर,


  •  कृषि कानूनों के विरोध में आठ माह से किसानों का आंदोलन जारी है. यहां से दिल्ली का मुख्य रास्ता टिकरी बार्डर से गुजरता है जो बंद है. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) से जुड़े उद्यमियों ने बंद टिकरी बॉर्डर खुलवाने की मांग की है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन लाल को पत्र भेजकर कहा है कि बार्डर बंद होने से स्थानीय उद्यमियों को अब तक 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 7.5 लाख लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है. उद्यमियों ने चेतावनी दी कि यदि रास्ते तुरंत नहीं खुलवाए गए तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.

बहादुरगढ़ के उद्यमी बृहस्पतिवार को बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरिन्दर छिकारा के नेतृत्व में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) में इकट्ठे हुए और प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर एसडीएम हितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उद्यमियों ने उन्हें बताया कि टिकरी बॉर्डर बंद होने के बाद फैक्ट्रियों के वाहनों व अन्य वाहनों को एमआई पार्ट-2 से खेतों के कच्चे रास्ते होकर से दिल्ली जाना पड़ता है.