News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ

किसान महापंचायत:राकेश टिकैत- “रोका तो तोड़कर जाएंगे”, मुजफ्फरनगर में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत आयोजित होने वाली है। जिसे देखते हुए यूपी पुलिस प्रशासन हाई-अलर्ट पर है। मुजफ्फरनगर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं प्रशासन ने मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में आईपीएस भेजे हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का बयान समाने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि “हमें रोका गया तो हम तोड़कर जाएंगे”।

किसान महापंचायत में किसानों की कितनी संख्या आएगी, इस बात के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बता पाना मुश्किल है। मैं लोगों से वादा करता हूं कि संख्या ज्यादा होगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को महापंचायत जाने से नहीं रोका जा सकता है। यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है। यदि वे रोकेंगे तो हम तोड़कर जाएंगे।” टिकैत ने कहा है कि इस महापंचायत के लिए वालंटियर्स को जिम्मेदारी दी गई है। इमरजेंसी नंबर भी शेयर किए गए हैं। इसके अलावा किसान कल से वहीं पहुंचना शुरू हो गए हैं, ऐसे में उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कल होने वाली किसान महापंचायत पर किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि कई राज्यों से काफी संख्या में लोग आएंगे। संयुक्त मोर्चे की बड़ी पंचायत है। संयुक्त मोर्चे की तरफ से 20 लोग वहां बोलेंगे जिनके नाम तय कर दिए गए हैं। वहां 3 कृषि कानूनों और आंदोलन पर चर्चा होगी।

महापंचायत के बारे में राकेश टिकैत ने बताया कि महापंचायत वाली जगह पर 12-14 स्क्रीन लगाई गईं है। जिससे इस जगह पर किसानों की भीड़ न हो पाए। भीड़ को समायोजित करने के लिए 4-5 ग्राउंड्स की व्यवस्था की गई है। महापंचायत में किसानों के आने के लिए लगभग 500 बसें किराए पर ली गई हैं। सभी बसें मुजफ्फर नगर से थोड़ा पहले रोकी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महापंचायत में पंजाब से करीब दो हजार किसान पहुंचेंगे। इस किसान महापंचायत की पूरी जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन को दी गई है।