केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 82वें दिन भी जारी है. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का धरना जारी है. हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है. किसान आंदोलन में शामिल किसानों की घटती संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब यह आंदोलन जल्द ही काफी कमजोर पड़ जाएगा. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महापंचायत करेंगी. इसके अलावा अगले तीन दिन अलग-अलग जगह मथुरा, मुजफ्फरनगर में भी कांग्रेस की महापंचायत है.