Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कुमारी सैलजा के आयोजन से दूर रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधायकों को मिलेंगे नोटिस,


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बदलाव की अटकलों के बीच कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच खींचतान बढ़ने लगी है। पंजाब व उत्तराखंड की तर्ज पर हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा को बदले जाने की अफवाह के बीच हाईकमान ने निर्णय लिया है कि पार्टी के अधिकृत कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाले विधायकों तथा पार्टी नेताओं से जवाब मांगा जाएगा।

ऐसे तमाम विधायकों व पार्टी नेताओं को कांग्रेस प्रभारी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी होंगे। हालांकि कांग्रेस विधायकों के पास हाईकमान के हर नोटिस का जवाब होता है, लेकिन इन नोटिस के मिलने के बाद हुड्डा व सैलजा समर्थकों में खींचतान कम होने की बजाय बढ़ेगी ही।

कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और कुमारी सैलजा ने सात अप्रैल को चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जिसमें अधिकतर हुड्डा समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे। खुद भूपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी भी इस प्रदर्शन से गायब रहे।