Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कुलदीप बिश्नोई ने हुड्डा और उदयभान को दी चुनौती,


चंडीगढ़। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के विरुद्ध क्रास वोटिंग करने वाले आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुनौती स्वीकार की है। हुड्डा ने एक दिन पहले ही कहा था कि कुलदीप पार्टी के गद्दार हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय माकन के विरुद्ध वोटिंग की थी। साथ ही हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई को चुनौती दी थी कि वह आदमपुर से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़कर देख लें।

कुलदीप बोले, आदमपुर में खुद चुनाव लड़ें या बेटे तो लड़वाएं भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुझे हुड्डा की चुनौती स्वीकार है, लेकिन शर्त यह होगी कि उपचुनाव में या तो हुड्डा खुद चुनाव लड़ें या फिर अपने सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह को चुनाव लड़वायें। जनता में पिता-पुत्रों की लोकप्रियता का खुद ही पता चल जाएगा।

कुलदीप ने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान पर भी कटाक्ष किये। उदयभान ने कहा था कि कुलदीप बिश्नोई को मेरे परिवार खासकर पिता चौधरी गया लाल के एहसान नहीं भूलने चाहियें, क्योंकि कुलदीप बिश्नोई के पिता स्व. भजनलाल को मुख्यमंत्री बनवाने में चौधरी गया लाल का बहुत बड़ा योगदान रहा था।