News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार

Agnipath Scheme Protest: बिहार में जारी रहेगी सख्ती, 20 जिलों में इंटरनेट पर लगा बैन बढ़ा,


पटना : अग्निपथ योजना को लेकर राज्य में तीन दिनों तक हुए बवाल और तोड़फोड़ के बाद रविवार का दिन शांतिपूर्वक रहा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राज्य में कहीं से हिंसा या बवाल की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच और जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 15 जिलों में पहले से लगी रोक को अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है। यानी अब सोमवार तक 20 जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफार्म पर तस्वीरें, वीडियो या संदेश नहीं भेजे जा सकेंगे। हालांकि रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य सरकारी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी। इसके साथ सभी जिलों को अगले कुछ दिनों तक विशेष सतर्कता और सख्ती बनाए रखने को कहा गया है। 

अब तक 145 प्राथमिकी, 804 गिरफ्तार 

पिछले तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी तथा तोड़फोड़ करने के मामले में राज्य भर में अब तक 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा 804 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने वाले लोगों को उकसाने वालों की पहचान की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अराजक तत्वों के चरित्र सत्यापन में प्रतिकूल टिप्पणी भी की जाएगी। छात्रों के अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोके ताकि गलत कदम से छात्रों का भविष्य प्रभावित ना हो।