Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शानदार खबर, जानिए इस सेविंग फंड पर कितना मिलेगा ब्‍याज


नई दिल्‍ली, । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समूह बीमा योजना (Central Government Employees Group Insurance Scheme, CGEGIS-1980) के सेविंग फंड पर मिलने वाले ब्‍याज की नई दर का ऐलान कर दिया है। नई ब्‍याज दर जनवरी से मार्च 2022 तक लागू रहेगी।

भारत सरकार में डिप्‍टी सेक्रेटरी बीके मंथन के मुताबिक CGEGIS Saving Fund के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी से मार्च 2022 के बीच 7.1 फीसद ब्‍याज मिलेगा। सरकार ने इसे अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के बराबर ही रखा है। यह ब्‍याज दर IRDAI ने तय की थी और केंद्र सरकार ने इसे अपने यहां भी लागू करने का फैसला किया।

क्‍या है बीमा स्‍कीम

AG ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने Jagran.com को बताया कि जब भी कोई व्‍यक्ति सरकारी सेवा में आता है तो उसे CGEGIS के तहत लाया जाता है। इस स्‍कीम में दो तरह के फंड होते हैं- Insurance Fund और Saving Fund। सरकारी सेवा के दौरान Monthly Contribution का एक भाग सेविंग फंड में जमा किया जाता है, जिस पर ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को बीमा का भी फायदा मिलता है।