Latest News करियर नयी दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2021 का शेड्यूल किया जारी,


  1. CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CET) के 15 वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। सीबीएसई 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

20 भाषाओं में होगी परीक्षा –

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी (CTET 2021) ऑनलाइन लिया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा पूरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा।

बता दें कि CTET की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन के लिए कर दी गई है।

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया – 20 सितंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 19 अक्टूबर 2021

शुल्क का भुगतान की तिथि – 20 अक्टूबर 2021