News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

केंद्र के निशाने पर फिर पंजाब, केंद्रीय मंत्री बोले- जो वैक्सीन फ्री देनी थी, महंगे दाम पर बेची


  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब में लोगों को दी जा रही कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदेश में कोविड टीके लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने के बजाय ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में कोरोना के टीकों की खुराक जो लोगों को मुफ्त में दी जानी चाहिए, उन्हें अधिक कीमतों पर बेचा गया। 309 रुपये में खरीदी गई कोविशील्ड टीके की एक खुराक 1,560 रुपये में बेची गई है।’

कोविशील्ड टीकों की 4.29 लाख खुराक 13.25 करोड़ रुपये में खरीदी गई
केंद्रीय मंत्री कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कोविड टीकाकरण के प्रभारी ने 29 मई के कुछ आंकड़ों का खुलासा किया है और बताया है कि कोविशील्ड टीकों की 4.29 लाख खुराक 13.25 करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसकी औसत राशि 309 रुपये है। वहीं, 1,14,190 कोवैक्सिन टीकों की खुराक औसतन 4.70 करोड़ रुपये में खरीदी गई। कोवैक्सिन के एक टीके का दाम 412 रुपये हैं।

मुनाफाखोरी कर रहे राज्य
उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र ने लोगों को मुफ्त में टीके लगाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 50 प्रतिशत टीके वितरित किए हैं। राज्य अपनी खरीद पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। यदि ये (उपरोक्त) आंकड़े सही हैं तो लाभ की वास्तविक राशि सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये नहीं है।’