पटना

केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत


बिक्रम (पटना)। भारत सरकार के लौह इस्पात केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह को सोमवार को पटना से अरवल जाने के क्रम में बिक्रम के असपुरा व अखितयरपुर में भव्य स्वागत हुई। असपुरा सोन कैनाल नहर के पास जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश वर्मा में नेतृत्व में फूल माला पहनाकर स्वागत की।

वहीं अखितयरपुर गांव के जगबन्धन सेवा संस्थान के चेयरमैन साकेत सिंह के नेतृत्व में बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित की। मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती हैं. उनके साथ काफिला में पूर्व विधायक सह पटना जिला अध्यक्ष जदयू (ग्रामीण) अरुण मांझी, पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा,व युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, दलित प्रकोष्ठ संजय जी, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ रमेश ठाकुर, बिशन सिंह बिटटू, रोहन जी सहित अन्य लोग शामिल थे। मौके पर समाजसेवी साकेत सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार में हर गरीब व दबे कुचले लोगो का न्याय मिलता हैं. नीतीश की सरकार हर तबके लोगो का विकास हुआ हैं. बिटेश्वर पंडित, प्रभाकर कुमार, अजित कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार ने सभी लोगो ने अपने नेता को स्वागत की।

दुल्हिन बाजार से आससे के अनुसार जगह जगह पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया। सडक़ जनसंपर्क यात्रा के दौरान दुल्हिन बाजार के काशिमचक मोड़, नवीनगर, दुल्हिन बाजार हाईस्कूल मोड़ रोड, जगदेव चौक, बाजार चौक, उलार मोड़, अछुआ मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया हैं। स्वागतकर्ता के नेतृत्व जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा बाबु कर रहे थें।

इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव शक्ति कुमार शोला, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चन्द्रवंशी, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत वर्मा, प्रखण्ड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविशंकर कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर जदयू नेता नंद किशोर कुशवाहा केसाथ उनके समर्थकों ने भी जमकर स्वागत कई जगहों पर किया।

पालीगंज से आससे के अनुसार केंद्रीय मंत्री व जद-यू के वरिष्ठ नेता  आरसीपी सिंह को सोमवार को पालीगंज से अरवल जाने के क्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह तोरण द्रार बना साथ ही फूल-माला से लादकर जोरदार स्वागत किया। जद-यू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में बुके व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही स्थानीय पटेल भवन के पास जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,रजनीश कुमार समेत कई नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर दरियापुर मोड के पास रामकृपाल धर्मकांटा के पास प्रोफ़ेसर योगेंदर, मयंक सिंह समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्वागत किया। इसके अलावे चकिया महाबलीपुर बाजार में भी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।