Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव,


केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार का COVID-19 का दूसरी बार टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, हालांकि अभी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है. उनके बेटे निरंजन कृष्ण भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वो इससे उबर गए थे.

वहीं इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वो कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. केरल विधानसभा चुनाव के बाद पिनाराई विजयन 8 अप्रैल को कोविद 19 पॉजिटिव पाए गए थे.

केरल में 9 हजार के करीब नए केस

देश में बढ़ने कोरोना मामलों के बीच केरल में 8778 नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं. राज्य में इस वक्त 58,245 एक्टिव केस हैं. राज्य में बुधवार को एक्टिव मामलों में 6,100 की वृद्धि दर्ज की गई. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों की संख्या चौथे नंबर पर मौजूद कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा है. कर्नाटक में 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

राज्य में 22 और लोगों की कोरोना से मौत

केरल में अब संक्रमितों मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,89,176 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 2642 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं, जिसके बाद अब तक राज्य में रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,25,775 हो गया है. राज्य में 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,837 पर पहुंच गई है.