Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल नन दुष्कर्म मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल को कोर्ट ने किया बरी


कोट्टयम, । केरल के बहुचर्चित नन दुष्कर्म केस में आज कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बिशप फ्रैंको मुलक्कल को बरी कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय एक के न्यायाधीश जी गोपाकुमार की अदालत में इस केस की सुनवाई पूरी कर यह फैसला सुनाया है। इस बीच फैसला सुनाए जाने से पहले कोट्टायम अतिरिक्त सत्र न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। न्यायालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि नन ने 28 जून, 2018 को पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मामले में जालंधर के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल आरोपी थे। इस मामले की सुनवाई 83 गवाहों और 30 से अधिक सबूतों के आधार पर हुई थी। आरोपी पूर्व बिशप को 21 सितंबर, 2018 में अरेस्ट किया गया था। हालांकि उन्हें 40 दिनों के बाद ही जमानत मिल गई थी।

2 साल में 14 बार दुष्कर्म का था आरोप

केरल की नन के यौन शोषण मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने की थी। मामले में टीम ने कोर्ट में 80 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। चार्जशीट में सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के कार्डिनल, मार जॉर्ज एलेनचेरी, तीन बिशप, 11 पुजारी और 22 नन के नाम शामिल थे। फ्रैंको ने केस रद्द कराने के लिए केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन दोनों कोर्ट ने मना कर दिया था।