News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल में दिल दहलाने वाली घटना, दो नाबालिग बच्चों समेत परिवार के पांच लोग मिले मृत


तिरुवनंतपुरम, । केरल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तिरुवनंतपुरम के निकट कल्लम्बलम में शनिवार सुबह दो नाबालिग बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। घर का मालिक जहां एक कमरे में लटका हुआ पाया गया, वहीं अन्य चार सदस्यों को जमीन पर मृत देखा गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है और सभी की मौत की असली वजह का पता लगाने में लगी है।

जहरीला पदार्थ खाने का संदेह

पुलिस ने यह संदेह जताया है कि सभी लोगों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में पुरुष, उसकी पत्नी और दो बच्चों के अलावा घर की एक अन्य महिला रिश्तेदार भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का एक संदिग्ध मामला है।

आर्थिक समस्या बनी आत्महत्या की वजह!

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि उन्हें संकेत मिले हैं कि परिवार कुछ वित्तीय समस्या को लेकर चिंतित था। पुलिस ने हालांकि कहा कि हम विस्तृत जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की खबर सुबह परिवार के एक करीबी के घर पर आने के बाद सामने आई।