Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल 12वीं कक्षा SAY परिणाम 2021 घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक और डाउनलोड


  • Kerala SAY Result 2021: DHSE केरल ने SAY हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना SAY परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट keralaresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Kerala SAY Result 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल ने सेव ए ईयर (SAY) हायर सेकेंडरी परिणाम 2021 जारी कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे SAY परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट keralaresult.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र अपने रोल नंबर का यूज करके अपना SAY 2021 परिणाम देख सकते हैं या वे वेबसाइट पर मेंशन ऑप्शन के माध्यम से अपना रिजल्ट स्कूल वाइज चेक कर सकते हैं.

केरल SAY 2021 परिणाम कैसे डाउनलोड करें

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresult.nic.inपर जाएं.
    • होमपेज पर, ‘SAY/IMP EXAM RESULTS-2021 वाले लिंक पर क्लिक करें.
    • उम्मीदवारों को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
    • लॉगिन करने के लिए रोल नंबर दर्ज करें या ‘स्कूल वाइज’ ऑप्शन चुनें और परिणाम देखने के लिए स्कू कोड भरें.
    • SAY 2021 का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
    • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेकर रख लें.

रेग्यूलर HSE बोर्ड क्लियर न करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होती है SAY परीक्षा
गौरतलब है कि DHSE उन छात्रों के लिए हर साल केरल प्लस टू SAY या इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित करता है जो रेग्यूलर HSE बोर्ड के परिणाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं.