Latest खेल

Australian Open से वर्ल्ड नंबर 1 बाहर, दुनिया की 25वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी ने चटाई धूल


साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर हुआ है. ये उलटफेर हुआ है वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस स्टार एश्ले बार्टी के बाहर होने की वजह से. वर्ल्ड नंबर वन बार्टी को ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 27वें नंबर की खिलाड़ी ने शिकस्त देकर सबको हैरत में डाल दिया. मेलबर्न की टेनिस कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार बार्टी को ये करारी हार अपने ही लोगों के बीच मिली.

दुनिया की 27वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा ने एश्ले बार्टी को 1 घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी. वर्ल्ड नंबर वन के खिलाफ मुचोवा ने ये मुकाबला 1-6, 6-3, 6-2 से जीता. क्वार्टर फाइनल में बार्टी ने पहला सेट अपने नाम किया. लेकिन मुचोवा ने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम कर जीत हासिल की. सेमीफाइनल में मुचोवा का सामना ब्रॉडी से होगा.

बड़े सितारों को हराने वाली टेनिस खिलाड़ी

ये कोई पहली बार नहीं जब मुचोवा ने टेनिस के बड़े सितारों को अपने रैकेट से धूल चटाई है. इससे पहले विश्व रैंकिग में छठे स्थान पर मौजूद हमवतन कैरोलिना प्लिसकोवा को तीसरे दौर में हराया था. इसके बाद उन्होंने चौथे राउंड में 18वीं रैंकिंग की बेल्जियम की खिलाड़ी एलिसे मर्टेन्स को मात दी थी.

बार्टी को हराने वाली का मुकाबला अब ब्रॉडी से

उधर, एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने मैदान मार लिया है. ब्रॉडी ने अपना मुकाबला जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. ब्रॉडी ने हमवतन जेसिका पेगुला को एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1 से हराया. सेमीफाइनल में जेनिफर ब्रॉडी का मुकाबला अब एश्ले बार्टी को शिकस्त देने वाली चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा से होगा.