Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कोरोना संकट को लेकर मायावती ने UP और केंद्र सरकार को घेरा, कही ये बात


  1. नई दिल्ली। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार केंद्र व राज्य सरकार पर हमलावर हैं।

कोरोना को लेकर मायावती ने केंद्र को घेरा
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खिर्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के संबंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दुःखद।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डाक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।’

कोरोना के मामले देश में तैयारी आधी-अधूरी- मायावती
इससे पहले मायावती ने रविवार को कोरोना से संबंधित बताए जा रहे फंगस और अन्य रोगों को जानलेवा बताते हुए देश में अभी तक की स्वास्थ्य तैयारियों को आधा-अधूरा करार दिया है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को ठोस उपायों पर काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘केवल कोरोना वायरस का प्रकोप ही नहीं बल्कि इससे जुड़े फंगस आदि के दूसरे रोग भी अति-गंभीर व जानलेवा हैं। इसके लिए भी केन्द्र और राज्य सरकारों को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपायों पर काम करना अत्यन्त जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले में देश में तैयारी अभी तक काफी कम व आधी-अधूरी लगती है।’