Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में आया दवाओं का एक कॉकटेल, Roche व Cipla ने मिलकर किया लॉन्च


  • नई दिल्ली,। ड्रग की दिग्गज कंपनी रोश इंडिया (Roche India) व सिप्ला (Cipla) ने सोमवार को भारत में एंटीबडी कॉकटेल लॉन्च की जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी। इसके एक खुराक की कीमत 59,750 रुपये है। सिप्ला और रोश ने संयुक्त बयान में कहा, ‘एंटीबडी कॉकटेल (Casirivimab and Imdevimab) अब भारत में उपलब्ध है । इसकी दूसरी खेप जून मध्य तक देश में आ सकेगी। कुल मिलाकर इससे 2,00,000 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है। 1,00,000 पैक के एक पैकेट में दो मरीजों का उपचार हो सकता है।’

रोश (Roche and Regeneron) की ओर से विकसित इस कॉकटेल दवा कासिरिविम्ब (Casirivimab) और इमदेवमब (Imdevimab) को शामिल किया गया है जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस एंटीबॉडी ड्रग के डेटा का निरीक्षण किया था। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।