Keshav Prashad Mourya Lunch Party: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर लंच पर पहुंचे हैं. बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह भी उनके साथ हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव तो साल 2022 में हैं लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में सत्ताधारी बीजेपी की तो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकें चल रही हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह कुछ ही दिनों के अंतराल में दूसरी बार लखनऊ पहंचे हैं. राजधानी में बीजेपी के दिग्गजों की बैठक का दौर चल रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर लंच पर पहुंचे हैं. बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह भी उनके साथ हैं.
बता दें कि कल से लगातार लखनऊ में बैठकों का सिलसिला जारी है. बैठक में साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जा रही है. इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.
बैठक के पहले दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दौरे के पहले दिन ही भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और सरकार के कामों की समीक्षा की. संगठन के नेताओं से पूछा कि, भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं का क्या हुआ? कितनी घोषणाओं पर अमल हुआ. संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सरकार और पार्टी के बारे में फीडबैक लेते हुए भावी रणनीति की रूपरेखा खींची.