Latest News करियर राष्ट्रीय

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए आज बंद हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन,cuet.nta.nic.in पर करें आवेदन


नई दिल्ली, । CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। सीयूईटी परीक्षा के लिए आज यानी कि 18 जुलाई, 2022 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शाम 5 बजे इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को खत्म कर देगा। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, CUET PG आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई की रात 11:50 बजे तक है।

हालांकि, जो उम्मीदवार अपने सीयूईटी 2022 पीजी आवेदन पत्र में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो,वे 20 जुलाई से 22 जुलाई के बीच ऐसा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि इसके बाद, उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में एनटीए ने कहा, “ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण में करेक्शन केवल 22 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक अतिरिक्त शुल्क (फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर) के साथ स्वीकार किए जाएंगे।

CUET PG 2022 Important Dates: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-18 जुलाई 2022 (शाम 5 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 19 जुलाई 2022 (रात 11:50 बजे तक)

CUET आवेदन फॉर्म में करेक्शन 20 जुलाई से 22 जुलाई 2022 (रात 11:50 बजे तक)

CUET PG 2022 परीक्षा तिथि-जल्द ही अधिसूचित की जाएगी