News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोई आक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम में नहीं फंसा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- गलत हैं सभी खबरें


  1. नई दिल्ली, । स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इन खबरों को गलत बताया कि सीमा शुल्क यानी कस्टम के वेयरहाउसों में क्लीयरेंस में देरी की वजह से आक्सीजन कंसंट्रेटर फंसे हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत, तथ्यों से परे और आधारहीन है। वहीं, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने स्पष्ट किया है कि कस्टम के पास कोई कंसंट्रेटर लंबित नहीं है। सीबीआइसी ने कहा कि विदेश से आने वाले इस तरह के सभी सामान की तुरंत क्लीयरिंग की जा रही है और देश के किसी भी पोर्ट पर इस तरह का कोई माल क्लीयरेंस की वजह से लंबित नहीं है।