Latest News राजस्थान

कोटा में गेहूं घोटाला करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर ACB ने कसा शिकंजा,


  • कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) इन दिनों पूरे राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है. वहीं एसीबी अब घोटालों के पेंडिंग मामलों को भी निपटाने में भी जुटी है और सख्त एक्शन दिखा रही है. इसी कड़ी में एसीबी ने कोटा में पांच साल पहले वर्ष 2016 में किसानों का अनाज (Kota wheat scam) खुर्दबुर्द कर ठिकाने लगाने वाले तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ घोटाले की जांच करने के बाद उन्हें बतौर आरोपी नामजद कर लिया है. एसीबी अब इन पर अपना शिकंजा और कसने वाली है.

एसीबी स्पेशल यूनिट के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि साल 2016 में कोटा और बूंदी के किसानों को राजस्थान स्टेट सीड कॉरपोरेशन की ओर से गेहूं के बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत गेहूं की किस्म 4037 और 4120 का बीज दिया गया था. फसल तैयार होने पर किसानों ने 52000 क्विंटल गेहूं का बीज बजरंग नगर स्थित बीज प्लांट में जमा करा दिया था. प्लांट में ग्रेडिंग के बाद बीज योग्य गेहूं तो बीज निगम ने अपने पास रख लिया. ग्रेडिंग के बाद अंडरसाइज गेंहू को किसानों को लौटाना था. लेकिन बीज निगम के अधिकारियों ने गेहूं को वापस नहीं लौटाया और खुर्दबुर्द कर दिया था.