आज़मगढ़

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन


निजामाबाद, आजमगढ़। क्षेत्र के अंधौरी के ग्रामवासियों ने कोटेदार विभा यादव पत्नी मनोज यादव के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया और तहसील निजामाबाद पर प्रदर्शन करके उपजिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को जांच का आदेश दिया है। सोमवार को निजामाबाद तहसील अंतर्गत अंधौरी ग्रामसभा की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कोटेदार विभा यादव पत्नी मनोज यादव के विरुद्ध तहसील प्रांगण में पहुंचे और एसडीएम को बताया कि कोटेदार हम लोगों के हक का राशन स्वयं हजम कर जाता है। ग्रामवासियों ने कहा कि कोटेदार अपना और अपने परिवार का नाम दूसरे के राशन कार्ड में जोडक़र दूसरे का राशन स्वयं निकाल लेता है। किसी भी व्यक्ति को पूरा राशन का वितरण नही करता है। ग्रामवासियों के साथ अभद्रता करता है। ग्रामवासियों ने यह आरोप लगाया है कि कोटेदार  सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ मिलकर हम लोगों के हक का सारा राशन खा जा रहा है।