Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

कोरोना: इंडोनेशिया में ऑक्सीजन संकट, 300 कंसंट्रेटर लेकर पहुंचा INS ऐरावत


  • कोरोना संकट से जूझ रहे इंडोनेशिया के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने इंडोनेशिया के लिए 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 100 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजी है. इन्हें लेकर INS ऐरावत जकार्ता के मुख्य बंदरगाह तान्जुंग प्रियोक पहुंच गया है. यह जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी.

जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, भारत कोरोना के खिलाफ जंग में अपने साझेदार देशों के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि INS ऐरावत 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 100 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर तान्जुंग प्रियोक पहुंच गया है.

इंडोनेशिया दुनिया का 15वां सबसे संक्रमित देश
केसों के मामले में इंडोनेशिया दुनिया का 15वां सबसे संक्रमित देश है. यहां कोरोना के अब तक 28.77 लाख मामले सामने आ चुके हैं. अब तक देश में 73582 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब तक यहां 22.61 लाख लोग ठीक हो चुके हैं वहीं, 5.42 लाख लोगों का इलाज जारी है.