कृषि मंत्री ने किया बिहार राज्य बीज निगम स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन
फुलवारीशरीफ (पटना)। बिहार के कृषि विभाग मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को बामेती, पटना के सभागार में आयोजित बिहार राज्य बीज निगम का 44वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जिसने कोरोना काल में किसानों के घर तक बीज की होम डिलीवरी कर कीर्तिमान स्थापित किये।
मंत्री ने कहा कि इस बीज होम डिलिवरी मॉडल की प्रशंसा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गयी है एवं सभी राज्यों को इसे अपनाने की सलाह भी दी गयी है। वर्ष 2021-22 में निगम द्वारा 2 लाख किसानों के बीच कुल 26 हजार क्विंटल विभिन्न फसलों के बीजों की होम डिलीवरी की गयी है। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीज उत्पादन से जोडऩे एवं किसानों से क्रय किये गये बीजों की राशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया।
इस समारोह में सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह्नï भेंट कर स्वागत किया गया। उनके द्वारा बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक को 03आई/आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही कोरोना काल में कृषि विभाग की सहायता करने वाले बाहरी डॉक्टरों, निगम के उत्कृष्ठ बीज उत्पादकों, बीज वितरकों, बीज विक्रेताओं, पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
निगम के नये प्रसंस्करण संयंत्र, फूलगोभी के कीर्ति तथा देवश्री प्रभेद, मिर्च के तेजस प्रभेद, भिंडी के काशी चमन, प्याज के सुख सागर एवं मक्का के संकर प्रभेद आराधना एवं पल्लव के प्रसंस्कृत बीजों, नवीन डिजाइन के बोरों एवं निगम के उत्पादों के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लोकार्पण/विमोचन भी मंत्री के द्वारा किया गया।
डॉ. एन. सरवण कमार, सचिव, कृषि विभाग ने बताया कि निगम द्वारा वर्ष 2020-21 में मिशन 4.0 योजना की शुरुआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत धान, गेहूं, दलहन, तेलहन, मक्का एवं सब्जी के कुल 4 लाख क्विं. बीज उत्पादन लक्ष्य के विरुद्ध पहले ही वर्ष में रिकार्ड कुल 3.11 लाख क्विं. बीज का संग्रहण किया गया है, जिसमें से खरीफ 2021 में 94,250.00 क्विं. धान बीज का विपणन किया गया है, जो राज्य के कुल आवश्यकता का 20 प्रतिशत है।
निगम द्वारा पहली बार सब्जी के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए फूलगोभी एवं समृद्ध बीज मिर्च बीज का उत्पादन कराया गया है। निगम द्वारा पहली बार संकर मक्का बीज का भी उत्पादन कराया गया है। बिहार राज्य बीज निगम देश में एकमात्र ऐसी पहली बीज उत्पादन संस्था है, जो बीजों के सोर्स ट्रैकिंग हेतु क्यू.आर. कोड का उपयोग बीज बैग पर कर रही है। वहीं आदेश तितरमारे, कृषि निदेशक-सह-प्रबंध निदेशक बिहार राज्य बीज निगम लि. द्वारा अपने स्वागत संबोधन में निगम की स्थापना से लेकर अब तक के सफर के संबंध में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कृषि विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार एवं रवीन्द्र नाथ राय, निदेशक, उद्यान नन्दकिशोर, मंत्री कृषि के आप्त सचिव अनिल कुमार, बिहार राज्य बीज निगम के वित्त प्रमुख मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रसंस्करण प्रमुख रवीन्द्र कुमार वर्मा, निदेशक प्रशासन संजय चंद्र, उत्पादन प्रमुख शिवाधार पाण्डेय, कम्पनी सचिव राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।