- क्वालालंपुर, । कोरोना की तीसरी लहर में मलेसिया में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए वहां 1 जून से 14 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है। यह तीसरी बार है जब मलेशिया में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जून से 14 जून तक लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान केवल सुपरमार्केट और मेडिकल क्लीनिक सहित आवश्यक व्यवसायों को संचालित करने की अनुमति दी गई है। इस दौरान सभी स्कूल और शॉपिंग मॉल को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
केवल दो लोगों को बाहर जाने की अनुमति
लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक घर में से केवल 2 लोगों को बाहर जाकर आवश्यक वस्तुएं खरीदने की अनुमति होगी। इसके साथ साथ केवल 10 किमी के दायरे में ही लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी। देश के कई इलाकों में 1 महीने के लिए यात्रा पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।
बुधवार को 126 लोगों की मौत
कोरोना की तीसरी लहर में मलेशिया में बुधवार 2 जून को 126 लोगों की मौत हो गई। यह कोरोना की शुरुआत के लेकर अब तक एक दिन में हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है।