Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना की वापसी के संकेत..? महाराष्‍ट्र में 3,081 और मुंबई में 1,956 नए मामले


नई दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र कोरोना का हाटस्‍पाट बनता नजर आ रहा है। महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,081 नए मामले सामने आए। बीते चार महीने में यह पहली बार है जब राज्‍य में इतने ज्‍यादा मामले पाए गए हैं। अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 1,956 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मुंबई महानगर में संक्रमण दर 12.7 फीसद पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 3,081 नए केस सामने आए। अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आए। सनद रहे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को महाराष्‍ट्र में 2813 नए मामले सामने आए थे जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी।