Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना के नए मामलों में गिरावट पर लगा ब्रेक, आज 1,72,433 नए केस


नई दिल्ली, । कोरोना के मामलों में कुछ दिन से जारी गिरावट आज थम गई है। कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 6.8 फीसद का इजाफा हुआ है। कल कोरोना के 1,61,386 नए मामले सामने आए थे।

एक्टिव केस घटे, डेली पाजिटिविटी रेट बढ़ा

देश में एक्टिव केस घटकर 15,33,921 हो गए हैं। हालांकि, डेली पाजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है। डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 10.99% पहुंच गया है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,97,70,414 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4,98,983 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना के कारण लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 1733 और मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी।