Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना के बढ़ते केस पर कपिल सिब्बल की मांग- नेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करे मोदी सरकार


नई दिल्ली, : सरकार और लोगों की लापरवाही के चलते पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ गया है। जिस वजह से अब रोजाना ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी रोजाना एक हजार के ऊपर रहता है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन आदि की कमी होने लगी है। जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सरकार के सामने एक नई मांग रखी है।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का संक्रमण रिकवरी की अपेक्षा तेजी से फैल रहा है। ऐसे में मोदी जी को तुरंत राष्ट्रीय हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करनी चाहिए। इसके अलावा चुनाव आयोग को भी तुरंत रैलियों पर रोक लगानी चाहिए। कोर्ट को लोगों के जीवन की रक्षा करनी चाहिए। कपिल सिब्बल से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी। साथ ही बंगाल में अपनी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था।