कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोरोना के टीकों के निर्यात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आपात स्थिति में ‘नौ दो ग्यारह हो गए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी कोरोना से जुड़े आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि उसे स्थिति के बारे में सही जानकारी देनी चाहिए।
प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ” आज जब भारत कोरोना कहर की चपेट में है, ये देखना कितना पीड़ादायक है कि पिछले 70 साल की सरकारों के प्रयासों पर पानी फेरते हुए आज भारत को वैक्सीन निर्यातक देश से वैक्सीन आयातक देश बना दिया गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया, ”कप्तान की सीट पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी जी, जिन्होंने टीके के प्रमाणपत्र पर खुद की तस्वीर छपवा दी है, इस आपात स्थिति में नौ दो ग्यारह हो गए हैं।” बाद में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ” उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति बहुत भयावह है। हर तरफ से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी की खबरें आ रही हैं। प्रदेश सरकार का यह धर्म है कि समस्या को बढ़ाने और आंकड़ों को छिपाने के बजाय समस्या को सुलझाने और सच्चाई को सामने लाने का काम करे। आज जो स्थिति बताई जा रही है, वो सही नहीं है।”
उन्होंने कहा, ” उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ लोग हैं और सिर्फ 85 लाख लोगों को टीका लगा है। न जाने क्यों टीकों का निर्यात कर दिया गया। टीके को लेकर सही से योजना बनाई जानी चाहिए थी।” प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार का आह्वान किया, ”अपनी नीति व्यवस्थित और स्पष्ट करिए। स्थिति को क़ाबू में लाइए इससे पहले कि देर हो जाए।”