News TOP STORIES नयी दिल्ली स्वास्थ्य

कोरोना के सभी नए वैरिएंट्स के लिए कारगार है COVAXIN, ICMR ने कही ये बातें


देश में महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से तबाही मची हुई है. वहीं कई रिसर्च में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर भी बहुत से सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब आईसीएमआर ने इसपर स्पष्ट जवाब दे दिया है. आईसीएमआर के रिसर्च के अनुसार, कोवैक्‍सीन SARS-CoV-2 के अलग-अलग तरह के वैरिएंट्स डबल म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन पर पर भी काम करता है. रिसर्च के अनुसार, कोवैक्‍सीन कोरोना वायरस के यूके वैरिएंट, ब्राजील वैरिएंट, दक्षिण अफ्रीका वैरिएंट के साथ-साथ डबल म्‍यूटेंट स्‍ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है.

वहीं बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय कर दी है. सीआईआई ने कहा कि राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोविशील्ड मुहैया कराई जाएगी जबकि निजी अस्पतालों को यह 600 रुपये प्रति डोज दी जाएगी. इससे पहले एक इंटरव्यू में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोविशील्ड की कीमत एक हजार रुपये प्रति डोज हो सकती है.