News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने लूटे फरीदाबाद जा रहे ऑक्सीजन के टैंकर-हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री


देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर होती जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सनसनीखेज दावा किया है. अनिल विज ने आरोप लगाया है कि उन पर दिल्ली को ऑक्सीजन देने के लिए दवाब बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह पहले हरियाणा की जरूरतों को पूरा करेंगे इसके बाद ही अन्य राज्यों को सप्लाई की जाएगी. अनिल विज ने यह भी दावा किया कि मंगलवार तो फरीदाबाद जा रहे ऑक्सीजन के दो टैंकर दिल्ली सरकार द्वारा लूट लिए गए. इसके सभी सभी टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए गए हैं.

देश भर में ऑक्सीजन की कमी
ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की कमी की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की खबरें लगातार चारों तरफ से आ रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन गैस की किल्लत होने से अस्पतालों में मरीजों को इसके लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए कई राज्यों से संपर्क किया है एक दर्जन से अधिक राज्यों को तत्काल अधिक मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार की 12 राज्यों के साथ बैठक के बाद राज्यों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों को 6,177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.