News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में करेंगे देश के नाम संबोधन


नई दिल्ली, । देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन आठ बजकर 45 मिनट पर होगा। देश में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी का यह खास संबोधन होगा। जिसमें पीएम मोदी देश के लोगों से अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री का संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है रोजाना ढाई लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले आ रहे हैं। कई राज्य ऑक्सीजन की तंगी का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते इलाज पा रहे मरीजों की मौत हो रही है। कई राज्यों ने केंद्र से मदद करने का भी निवेदन किया है।

वहीं, आज शाम महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। इससे संबंधित गाइडलाइन का ऐलान जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 21 अप्रैल रात 8 बजे से टोटल लॉकडाउन लगाने का निवेदन किया है। उनके मुताबिक सभी मंत्रियों ने मिलकर ये सुझाव दिया है अब वो फैसला करेंगे।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1,761 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की मृत्यु दर गिरकर 1.19 फीसद हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल कोरोना से 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं