- नई दिल्ली, । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। साथ ही संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कई दिनों के बाद दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर आई है। उन्होंने बताया कि कई दिनों के बाद पहली बार दिल्ली में 10 हजार से नीचे कोरोना के नए केस सामने आए हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 8500 के करीब केस दर्ज किए गए हैं। केजरीवाल ने बताया कि पॉजिटिविटि रेट भी 12% के करीब आ गया है।
दिल्लीवासियों ने लॉकडाउन का किया है समर्थन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन अब ये गिरकर 12 फीसदी तक आ गई है। केजरीवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में लगभग 3,000 बिस्तर खाली किए गए हैं, लेकिन आईसीयू बेड अभी भी भरे हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जो अच्छे हालात बन रहे हैं, वो सख्त लॉकडाउन के कारण ही बन रहे हैं, दिल्लीवालों ने लॉकडाउन का खूब समर्थन किया है।