Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना: देश में 98% रिकवरी रेट, इन 5 राज्यों से 86.73% नए कोविड मरीज,


  • भारत में कोरोना मामलों में एक बार फिर मामूली गिरावट दिखी है. देश में बीते 24 घंटों में कुल 18,132 कोरोना मामले सामने आए हैं. ये कल यानी रविवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 0.2% कम हैं. पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देशभर में कोविड के कुल मामले 3,39,71,607 हो गए हैं.

देश में बीते एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर कुल 193 मौतें हुई हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,624 की गिरावट आई है. इसके साथ ही कोविड के एक्टिव मामसों का आंकड़ा घटकर 2,27,347 रह गया है. देश में अभी तक कुल 3,32,93,478 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98% प्रतिशत है.

बता दें कि सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 10,691 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,294 मामले, तमिलनाडु में 1,329 मामले, पश्चिम बंगाल में 760 मामले और ओडिशा में 652 मामले हैं. 86.73% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 58.96% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 85 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद महाराष्ट्र में 28 लोगों की मौत हुई है.