Latest News नयी दिल्ली

कोरोना पाबंदियों के उल्लंघन के बाद बंद किया गया दिल्ली का सदर बाजार


  • नई दिल्ली, : पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई थी। इससे दिल्ली भी अछूता नहीं रहा। अचानक नए मरीजों और मौतों का आंकड़ा डराने वाला बढ़ गया था, जिसके बाद राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया। हालांकि अब कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में फिर से छूट का दायरा बढ़ा दिया है, जिसके तहत बाजार से लेकर सभी चीजें अब खुलने लगी है, लेकिन इस ढील के बाद लोगों की लापरवाही बढ़ने लगी है, जो तीसरी लहर को एक खुला निमंत्रण है। दिल्ली में जहां भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है, उन जगहों और बाजार इलाकों में अब नकेल कसी जा रही है। एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सदर बाजार को मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है।

दरअसल दिल्ली के बाजारों ने बढ़ती लापरवाही के बाद दो मेन मार्केट लाजपत नगर और रुई मंडी को पिछले हफ्ते बंद करने के लिए कहा गया था, क्योंकि इन क्षेत्रों में भीड़भाड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन देखा गया था। वहीं एक बार फिर सदर बाजार का इलाका मंगलवार तक बंद रहेगा। बारा टूटी चौक से कुतुब रोड तक बाजार का हिस्सा बंद रखने के आदेश 10 जुलाई को जारी किए गए थे, जो 13 जुलाई को रात 10 बजे तक बंद रहेगा।