(आज समाचार सेवा)
पटना। एक अप्रैल 2021 के बाद कोरोना संक्रमण जांच में पॉजिटिव पाए गए रेल कर्मचारियों को अब 30 दिनों की विशेष आकस्मिक अवकाश मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉमरेड एसएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना आपदा के आलोक में भी फेडरेशन और ईसीआरकेयू के पहल पर कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति दिलाई गई थी।
इस वर्ष पुन: संक्रमण के दूसरी लहर आने पर बड़ी संख्या में रेलकर्मी प्रभावित होने लगे हैं। बहुत से रेल कर्मचारियों की इस बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अपनी छुट्टी पर कोरोन्टाईन होना पड़ रहा है और बहुत से कर्मचारियों को उनके खाते में छुट्टी नहीं होने के कारण वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में ईसीआरकेयू ने रेल प्रशासन के समक्ष पुन: यह मांग रखी कि पूर्व निर्धारित रेल नियमों के अधीन इस वर्ष कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों के कोरोन्टाईन अवधि के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए।
महाप्रबंधक हाजीपुर के निर्देश पर मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई आर)/हाजीपुर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने पत्र संख्या – ईसीआर/एच आर डी/आईआर एंड डब्ल्यू/लौकडाउन गाईड लाईन/21 जारी कर दिया है। इस पत्र के जारी किए जाने पर प्रभावित रेलकर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के ने यह भी बताया कि ईसीआरकेयू ने रेल प्रशासन के समक्ष रेल कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अन्य संसाधनों और इलाज की सुविधाओं को भी जल्द उपलब्ध कराने की मांग रखी है जिस पर रेल प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है