Latest News खेल

कोरोना: मदद के लिए आगे आया BCCI, देगा 2000 ऑक्सीजन कंसन्‍ट्रेटर्स


  • नई दिल्ली। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सिजन की किल्लत भी देखने को मिली है। इस सकंट की घड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मदद का हाथ बढ़ाया है। बीसीसीआई ने सोमवार को घोषणा की है कि वह कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए 10 लिटर वाले 2 हजार ऑक्सिजन कंसन्‍ट्रेटर्स देगा।

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना के दूसरे लहर के मामलों में अब कुछ समय से कमी आ रही है। लगातार आठवें दिन कोरोना मामलों की संख्या तीन लाख से कम दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के उनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.23 लाख केस सामने आए। वहीं, 3173 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर गई। वहीं रविवार को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 741 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है।