News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

कोरोना वायरस का असर, यूपी समेत सभी चुनावी राज्यों में कांग्रेस ने स्थगित की रैली


नई दिल्ली, । कोरोना संक्रमण का असर अब चुनावी रैलियों में भी दिखने लगा है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस ने अपनी सभी बड़ी रैलियों को स्थगित कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कांग्रेस ने ये फैसला लिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने यूपी में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन को भी टालने का फैसला लिया है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है। हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोविड स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने को कहा है।’

इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन को भी स्थगित कर दिया है। नोएडा, वाराणसी और अन्य जिलों में 7-8 मैराथन रैली का आयोजन होना था।