Latest News खेल

IND vs ZIM 3rd ODI : धवन और राहुल की सधी शुरुआत, भारत का स्कोर 50 रन से पार


नई दिल्ली, : तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम की तरफ से एकबार फिर पारी की शुरुआत शिखर धवन और केएल राहुल ने की। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 20 और धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

 

भारत की बल्लेबाजी, धवन- राहुल की सधी शुरुआत

कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे। धवन के साथ मिलकर उन्होंने 13वें ओवर में बिना किसी नुकसान को टीम के स्कोर को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

टीम इंडिया में 2 जबकि जिम्बाब्वे में 1 बदलाव

टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव जबकि जिम्बाब्वे एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज के स्थान पर आवेश खान और दीपक चाहर की वापसी हुई है जबकि जिम्बाब्वे में टॉनी मुनयोंगा को शामिल किया गया है।

टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के सामने 9 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की भी चुनौती है। दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी और कुछ हद तक भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया था। उम्मीद है कि इस मैच में टीम एक अच्छी फाइट दिखाएगी।

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो एशिया कप से पहले केएल राहुल जरूर एक अच्छी पारी खेलकर मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे। यही कारण है कि वह इस मैच में भी धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। पिछले मैच में राहुल केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में भी टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है। राहुल त्रिपाठी के अलावा शहबाज अहमद और आवेश खान को आजमाया जा सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा