वाशिंगटन, । अमेरिका में ओमिक्रोन का प्रसार तेज गति से हो रहा है और अब 73 प्रतिशत संक्रमितों में यह नया वैरिएंट पाया जा रहा है। इससे निपटने के लिए जो बाइडन ने एक्शन प्लान भी जारी किया है। उन्होंने ओमिक्रोन से निपटने के लिए 50 करोड़ रैपिड जांच किट खरीदने और अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना करने का निर्णय किया गया है। उधर, यूएस एफडीए ने 12 साल की उम्र के लोगों के लिए फाइजर की कोरोना एंटीवायरल गोली को मंजूरी दे दी है।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने बुधवार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए फाइजर की पैक्सलोविड गोली को 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए इलाज के लिए मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि ये गोली कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट से भी बचाव में प्रभावी है। सेंटर फार ड्रग इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक पैट्रीजिया कैवाजोनी ने कहा कि ये गोली इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम साबित होगी।
वहीं, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रोन छह गुना तेजी से बढ़ रहा है। पूरे अमेरिका में यह फैल चुका है और प्रमुख वैरिएंट बन गया है। न्यूयार्क में 90 प्रतिशत संक्रमितों में यह वैरिएंट पाया जा रहा है। राष्ट्रीय आंकड़ों से अमेरिका में ओमिक्रोन से साढ़े छह लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने के संकेत मिल रहे हैं।