News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर सीएम केजरीवाल शाम को डिजिटल पत्रकार वार्ता में कर सकते हैं बड़े ऐलान


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन मामलों और कोरोना मरीज़ों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। सीएम ने कोरोना को लेकर सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए सीएम शाम को डिजिटल प्रेसवार्ता करेंगे। इसमें कई सुविधाओं के साथ सख्ती का ऐलान भी किया जा सकता है।

वहीं, माना जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात नहीं सुधरे तो जल्द दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लग सकता है, जिसमें लाकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए जाएंगे। बहरहाल दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्चस्तरीय बैठक की। कोरोना के नए स्ट्रेन के तीन गुणा अधिक फैलने की बात आने पर दिल्ली सरकार अधिक सतर्क हो गई है। दिल्ली में ओमिकोन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, आक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।