Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना वायरस से पूर्व CBI डायरेक्टर की मौत,


नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है और लगातार दूसरे दिन भी 2 लाख के पार नए मामले सामने आए हैं। क्या आम और क्या खास, सभी वर्ग के लोग कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इस बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। 68 साल के सिन्हा सीबीआई निदेशक के अलावा केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। वहीं कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह, रणदीप सुरजेवाला भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे तैनात

बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और 2012 में सीबीआई प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पटना एवं दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई। खबर के मुताबिक सिन्हा को गुरुवार रात कोरोना संक्रमित होने के बारे में पता चला था।