नई दिल्ली, । भारत सरकार ने सतर्कता डोज के लिए निर्धारित समय के अंतराल में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि सतर्कता डोज के लिए नौ महीने का अंतराल निश्चित किया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही संभावना जताई जा रहीं थी कि अंतराल को घटाकर छह महीने कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा भारत सरकार ने नहीं किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआइ ने शनिवार को दी।
कयास लगाया गया था कि कोरोना रोधी वैक्सीन का दूसरा डोज व सतर्कता डोज के बीच के अंतर को कम करने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) द्वारा सिफारिश किए जाने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि आइसीएमआर व अन्य अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों के रिसर्च के अनुसार वैक्सीन के दोनों डोज के साथ प्राथमिक वैक्सीनेशन से करीब छह महीने बाद शरीर में एंटीबाडी स्तर कम हो जाता है। बूस्टर डोज देने से महामारी के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बढ़ जाती है।