Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

सोमालिया में मोर्टार विस्फोट में 25 बच्चों की मौत नाबालिगों की उम्र 10 से 15 साल के बीच


मोगादिशू, । सोमालिया से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक खेल मैदान में अस्पष्टीकृत आयुध फटने से 25 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस हमले में कई बच्चे भी घायल हुए है।

घटना दक्षिणी सोमालिया में कोर्योली शहर के पास 9 जून को हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। कुर्योले शहर के उप जिला आयुक्त आब्दी अहमद अली ने कहा कि शुक्रवार को यह त्रासदी बम और बारूदी सुरंग जैसे युद्ध के विस्फोटक अवशेषों के कारण हुई। इस दौरान बच्चे एक गांव के खुले मैदान में खेल रहे थे।

22 बच्चों के मिले शव

अहमद ने फोन पर बताया कि कोरोले के अस्पताल में बच्चों के 22 शव मिले और दो घायलों की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नाबालिगों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।