पटना

कोरोना संकट के बीच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की बड़ी पहल, मोबाइल नंबर के साथ जारी की डॉक्टरों की सूची; फोन पर देंगे सलाह


पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने बड़ी पहल की है। एसोसिएशन की ओर से जूनियर डॉक्टरों की सूची जारी की गयी है। जिसमें मोबाईल नंबर दिया गया है। इन मोबाइल नंबर पर कॉल कर कोरोना संक्रमित और नन कोरोना संक्रमित मरीजों को टेलिमेडिसिन के तहत इलाज किया जाएगा।

बिहार के अस्पतालों में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से यह पहल की गयी है। कई विभागों के जूनियर डॉक्टरों ने अपना नंबर जारी किया है। जिनपर कॉल कर लोग सलाह ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति शाम 4 से शाम 6 बजे तक तक फोन कर मुफ्त डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं। इसके अलावे आरजेडी और जेडीयू की ओर से भी डॉक्टरों का नंबर जारी किया गया है। जिसपर कोरोना संक्रमित फोन कर इलाज की जानकारी ले सकते हैं।

जूनियर डॉक्टरों की सूची

सर्जरी विभाग: डॉ. हरेंद्र कुमार 8920600849, डॉ. नीतीश कुमार 9993826357, डॉ. विनोद कुमार 7004656006, डॉ. राकेश कुमार 7982356515, डॉ. कुंदन सुमन 9102831591

हड्‌डी विभाग: डॉ. रमन कुमार 7274041615, डॉ. रंजय कुमार 7301011715, डॉ. दीपसेन 6200823822, डॉ. रतन 9534143738, आंख विभाग: डॉ दीपक कुमार सिन्हा 9873111410, डॉ. समीर लाल 6205201956, डॉ. चंदन कुमार 8294150051, डॉ. गौतम 9934155066

चर्म विभाग: डॉ. प्रशांत कुमार 9905856237, डॉ. अविनाश कुमार 9507722073, डॉ. भवेश 7870298667, मेडिसिन विभाग डॉ. मनीष मिश्रा 9643347380, डॉ. श्रीजीत कुमार 8294313931, डॉ. रामचंद्र कुमार 7004458607, डॉ. दिव्यांशु मार्तण्ड 9126004903, डॉ. संतोष भगत 8102721153

शिशु विभाग: डॉ. अजीत कुमार सिंह 9708909873, डॉ. सुबोध कुमार 9304624336, डॉ. पंकज कुमार 7549517377, डॉ. सुमित कुमार 8960170470, डॉ. देव दिवाकर 8210015482

नाक,कान व गला विभाग: डॉ. दीपक कुमार रमन 7004591744, डॉ. आशीष कुमार 8210131395, डॉ. आशुतोष कुमार 8210475454, डॉ. आदिल जैदी 8789138097

मनोचिकित्सा विभाग: डॉ. सत्यदर्शी 7903285199, डॉ. अमरदीप 7739572947