न्यूयोर्क, । माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना जांच में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी।
कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बिल गेट्स ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा जबतक वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक वह आइसोलेशन में ही रहेंगे। बिल गेट्स ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लग गई है और मैंने बूस्टर भी ले लिया है और बेहतर मेडिकल केयर तक मेरी पहुंच बनी हुई है।