स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की 50 डाक्टरों की मांग
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की भयावह रूप को देखते हुए अब इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सेना की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने सेना से 50 डाक्टरों की मांग की है। ताकि बिहटा स्थित अस्पताल को चालू कराया जा सके।
बता दें कि अब कोरोना की चपेट में कई वीआईपी आ चुके हैं। इसमें वैशाली के सिविल सर्जन समेत पीएमसीएच के प्राचार्य, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, आईएएस बलिराम आदि का नाम शामिल है। इससे पहले पंचायत राज विभाग के डायरेक्टर आईएएस विजय रंजन की कोरोना से मौत हो चुकी है।